Last Modified: बारबडोस (भाषा) ,
सोमवार, 4 जून 2007 (02:42 IST)
रिचर्ड्स सरवन कप्तान बनाने के पक्षधर
महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने रामनरेश सरवन का समर्थन करते हुए कहा है कि 25 बरस के इस मध्यक्रम के बल्लेबाज को ब्रायन लारा के बाद अब वेस्टइंडीज का अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए।
रिचर्ड्स ने कहा चयनकर्ताओं को देखना होगा कि कौनसा खिलाड़ियों युवाओं को प्रेरित कर सकता है और सरवन में यह क्षमता है। कप्तान के तौर पर आपको ऐसा व्यक्ति नहीं चाहिए, जो हमेशा सातवें आसमान पर है।
उन्होंने कहा किसी को इस भूमिका के लिए तराशने की जरूरत है और सरवन सही विकल्प है। पूर्व कप्तान ने कहा हमें सरवन की जगह किसी और को चुनने की क्या जरूरत है। अनुभवी व्यक्ति को ही यह मौका दिया जाना चाहिए।
अपनी सरजमीं पर खेले गए पहले विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल तक पहुँचने में नाकाम रहने के बाद लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान का चयन रविवार को करेंगे।
रिचर्ड्स ने दावा किया कि त्रिनिदाद और टोबैगो के कप्तान डेरेन गंगा में भी नेतृत्व क्षमता है। उन्होंने कहा सरवन के अलावा दूसरे सक्षम और संजीदा कप्तान डेरेन हो सकते हैं।