Last Modified: तिरुमाला (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:32 IST)
राहुल द्रविड़ बालाजी की शरण में
बांग्लादेश में वन-ड और टेस्ट सिरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए यहाँ भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर पहुँचे और वहाँ उन्होंने में पूजा-अर्चना की।
द्रविड़ ने पत्नी और अन्य परिजनों के साथ तडके ही भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश किया।
मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक वह अपने परिजनों के साथ गुरुवार की देर रात ही बंगलोर से सड़क मार्ग से यहाँ पहुँच गए थे और रात मंदिर के गेस्ट हाऊस में बिताई थी। दर्शन के बाद भारतीय कप्तान बंगलोर के लिए रवाना हो गए हैं।