1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ग्वालियर , शनिवार, 5 मार्च 2011 (23:09 IST)

रविशंकर ने दिया विजेता बनने का आशीर्वाद

भारत
भारत को विश्वकप विजेता होने का आशीर्वाद देते हुए आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर महाराज ने कहा कि भारत को क्रिकेट को युद्ध के रुप में लेना चाहिए, व्यापार के रुप में नहीं।

ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए रविशंकर ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उनका भारतीय टीम को आशीर्वाद है कि वह विश्वकप विजेता बने और कल वह आयरलैंड पर भी विजय प्राप्त करे।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक व्यापार की तरह हो गया है जो कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि यही हाल आईपीएल में है जबकि क्रिकेट को एक खेल की ही तरह लिया जाना चाहिए। (भाषा)