• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रविचंद्रन अश्विन तीसरे भारतीय बने

शतक के अलावा 5 विकेट हासिल किए

रविचंद्रन अश्विन तीसरे भारतीय बने -
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने की अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह कारनामा करने वाले वह तीसरे भारतीय और दुनिया के 20वें खिलाडी बन गए हैं।

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां वानखेडे स्टेडियम में चल रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी में 156 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और फिर भारत की पहली पारी में 118 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बना डाले।

इस तरह तमिलनाडु के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने वह कारनामा कर दिखाया, जो महान ऑलराउंडर वीनू माकंड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में जून 1952 में और पॉली उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अप्रैल 1962 में किया था।

माकंड ने लॉर्ड्स में 184 रन बनाने के अलावा 196 रन पर पांच विकेट हासिल किए थे जबकि उमरीगर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में नाबाद 172 रन बनाने के अलावा 107 रन पर पांच विकेट हासिल किए।

अश्विन का यह कारनामा टेस्ट इतिहास में इस तरह की उपलब्धि का 27 वां मौका है। वर्ष 2002 में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के करिश्माई ऑलराउंडर इयान बाथम यह कारनामा पांच बार करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। (वार्ता)