• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

युवी बने सानिया के डॉक्टर!

युवराजसिंह
टीम इंडिया के पकप्तान युवराजसिंह बिना डिग्री के डॉक्टर भी हैं और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का इलाज उन्होंने ही किया है। हालाँकि यह नहीं कहा जा सकता कि वे एलोपैथी के डॉक्टर हैं या होम्योपैथी के या फिर देसी वैद्य, क्योंकि सानिया ने यह नहीं बताया कि उन्हें युवी ने कौन-सा नुस्खा दिया था।

यहाँ वर्ल्ड टीम चैलेंज शो मैच में शामिल हो रहीं सानिया ने बताया कि युवराजसिंह की मदद से ही वे उस चोट से उबर सकीं, जो उनके करियर के लिए बड़ा खतरा बन गई थी।

कलाई की चोट के कारण बीजिंग ओलिम्पिक से बाहर रही सानिया उस दौर में दर्द के कारण तड़प रही थीं। हालत यह थी कि वे चम्मच पकड़कर खाना भी नहीं खा पातीं थीं। उनके दोस्त युवी ने उन्हें ऐसा नुस्खा दिया कि उनका दर्द काफूर हो गया और चंद दिनों में ही चोट ठीक हो गई।

सानिया ने कहा कि मुझे लगने लगा था कि इस चोट से मैं कभी नहीं उबर पाऊँगी। एक एथलीट से मैं ऐसी लड़की बन गई थी, जो चम्मच भी नहीं उठा सकती। ऐसे में युवी द्वारा दिया गया नुस्खा मेरे लिए बहुत खास है। अगस्त 2007 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 27वें स्थान पर पहुँची सानिया पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद अब टॉप 100 से बाहर हो गई हैं। (नईदुनिया)