Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 9 सितम्बर 2012 (17:00 IST)
मोहाली में भारत-पाक क्रिकेट मैच नहीं
WD
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ष के अंत तक होने वाली सिरीज के लिए संभावित स्थलों में मोहाली को शामिल किए जाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मांग पर फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विचार करने को तैयार नहीं है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के बीच होने वाली इस सिरीज को लेकर स्थलों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है ऐसे में किसी नई जगह मैच कराने को लेकर विचार करना काफी मुश्किल है।
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस सिरीज को लेकर शुरुआती योजनाओं के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे और दो ट्वेंटी-20 मैचों की सिरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2007 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सिरीज नहीं खेली गई है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सिरीज के लिए फ्लिहाल बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली को चुना है। बोर्ड ने इन स्थलों पर ही अंतिम निर्णय नहीं लिया है। हालांकि बीसीसीआई के मीडिया प्रबंधन ने कहा बोर्ड ने फिलहाल पीसीबी की मांग पर कोई अंतिम निर्णय लिया है। इस पर बीसीसीआई को निर्णय लेने में कुछ और समय लग सकता है। (वार्ता)