• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 27 मई 2014 (18:09 IST)

मुंबई-राजस्थान मैच को मिले IPL में सर्वाधिक ट्वीट

आईपीएल7 ट्वीट
FILE
मुंबई। मुंबई इंडियंस के 25 जून को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक लीग मुकाबले को इस सत्र में सबसे ज्यादा ट्वीट मिले हैं।

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 14.4 ओवर में एक छक्का लगाकर बेहतर नेट रन रेट के जरिए प्ले ऑफ में जगह बनाई।

टि्वटर पेज आईपीएल टी20 डॉट कॉम पर आईपीएल के आंकड़ों के अनुसार मुंबई की 25 मई की जीत को 3,60,000 ट्वीट मिले हैं। इसके बाद दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 2,48,000 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2,14,000 ट्वीट मिले हैं।

इस सत्र में फॉलोअर्स की सूची में मुंबई की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद दूसरे स्थान पर है। आईपीएल टीमों की सर्वकालिक फॉलोअर्स की सूची में चेन्नई, मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शीर्ष टीम टीमें हैं। (भाषा)