मुंबई इंडियंस प्ले आफ में पहुंचने वाली चौथी टीम
मुंबई। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन (नाबाद 95) की धुआंधार अर्धशतकीय पारी और आदित्य तारे के छक्के से मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग सात के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।राजस्थान रॉयल्स (प्लस 0.060 नेट रन रेट) ने संजू सैमसन (74) और करूण नायर (50) की बदौलत चार विकेट पर 189 रन बनाए।मुंबई इंडियंस (14 अंक, प्लस 0.095 नेट रन रेट) को बेहतर रन रेट के जरिए प्ले आफ में जगह बनाने के लिए यह लक्ष्य 14.3 ओवर में हासिल करना था। हालांकि टीम 14.3 ओवर में ऐसा नहीं कर सकी लेकिन अगली गेंद पर बाउंड्री जमाकर वह ऐसा कर सकती थी और आदित्य तारे (नाबाद 6) ने अगली गेंद पर छक्का जड़कर टीम को प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कराया। मुंबई ने एंडरसन की 44 गेंद में नौ चौके और छह छक्के जड़ित नाबाद 95 रन की पारी से 14.4 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब (22), कोलकाता नाइटराइडर्स (18) और चेन्नई सुपरकिंग्स (18) शीर्ष तीन में रहकर पहले ही प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने दूसरे ही ओवर में लेंडिल सिमन्स का विकेट खो दिया, जिन्होंने आठ गेंद में तीन चौके से 12 रन जोड़े।माइक हसी (22 रन, 11 गेंद में एक चौका और दो छक्के) अच्छी फार्म में थे, लेकिन केविन कूपर ने अपने पहले ओवर में धमाल कर दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर हस्सी को बोल्ड किया और तीन गेंद बाद किरोन पोलार्ड (7) को हाज के हाथों आसान कैच लपकवाकर मुंबई को तीसरा झटका दिया। कूपर ने इस तरह एक ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किए।कप्तान रोहित शर्मा (16) और एंडरसन ने 4.2 ओवर में 47 रन जोड़कर अच्छी साझेदारी करने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कुलकर्णी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 10वें ओवर में रोहित को अपना दूसरा शिकार बनाया। एंडरसन ने इसी ओवर में छक्का जड़कर अपने 50 रन पूरे किए, जिसके लिए उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और तीन चौके जमाए।अम्बाती रायुडू (30) ने भी एंडरसन का बखूबी साथ निभाया और उन्हीं की तरह आक्रामकता से खेले लेकिन दुर्भाग्य से वह 14.3 ओवर में रन आउट हो गए। इन दोनों के बीच 5.1 ओवर में 81 रन की साझेदारी हुई।इससे पहले मुंबई ने राजस्थान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके लिए जेम्स फाकनर ने अंत में 12 गेंद में तीन छक्के से 23 और ब्रैड हाज ने 16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 29 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।कप्तान शेन वॉटसन आज भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए एक चौके से महज आठ रन जोड़े। हरभजन सिंह की धीमी गेंद पर किरोन पोलार्ड ने उनका कैच लपका। टीम ने छठे ओवर में उनका विकेट गंवाया तब स्कोर 34 रन था।इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन और नायर ने टीम के लिए अहम साझेदारी निभाई। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 100 रन जोड़े।अंजिक्य रहाणे की जगह पारी का आगाज करने उतरे सैमसन ने 36 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से जबकि करूण नायर ने 26 गेंद में सात चौके और दो छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन जैसे ही 100 रन की साझेदारी पूरी हुई, नायर अर्धशतक के बाद अगली और 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमरा को विकेट दे बैठे। शार्ट मिडविकेट पर सिमन्स ने अच्छा कैच लपका। राजस्थान ने दूसरा विकेट 134 रन पर गंवाया। अगले ओवर में सैमसन भी चलते बने, उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 74 रन की पारी खेली। श्रेयस गोपाल की गेंद उनके बल्ले को छूती हुई प्वाइंट पर हरभजन सिंह के हाथों में समां गई और मुंबई ने इस तरह राजस्थान को दो करारे झटके दिए।जेम्स फाकनर ने दो छक्के और ब्रैड हाज ने एक चौका लगाकर हालांकि 18वें ओवर में 18 रन जोड़े। इन दोनों ने अंत में टीम के लिए अच्छा योगदान दिया और चौथे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 49 रन जुटाए।फाकनर अंतिम ओवर में पोलार्ड की धीमी बाउंसर पर एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि अंपायरों ने उन्हें पोलार्ड के बाउंसर ही ऊंचाई देखने के लिए उन्हें रोका क्योंकि वह इससे पहले भी एक बाउंसर फेंक चुके थे। (भाषा)