मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (12:47 IST)

मुंबई इंडियंस की नजरें सेमीफाइनल पर

मुंबई इंडियंस
शानदार फार्म में चल रही मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में न्यू साउथ वेल्स ब्लूज को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

पांच अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद मुंबई इंडियंस शनिवार रात दक्षिण अफ्रीकी टीम केप कोबराज के खिलाफ मैच भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके कारण हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अभी तय नहीं हुआ है।

मुंबई के बाद सूची में दूसरे नंबर पर कोबराज हैं जिसके तीन अंक हैं। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के दो अंक हैं। न्यू साउथ वेल्स के भी दो अंक हैं लेकिन चेन्नई को बेहतर रन रेट का फायदा मिला है।

कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने अब तक खाता नहीं खोला है और अंतिम स्थान पर है। इस टीम को अपने दोनों मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)