मियाँदाद का महानिदेशक के पद से इस्तीफा
महान बल्लेबाज जावेद मियाँदाद ने बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों पर उन्हें सीमित जिम्मेदारी देने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कोच ने बोर्ड की उनके अनुबंध की शर्तों पर असहमति जताई और इसे अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं अपने अनुबंध की शर्तों से संतुष्ट नहीं हूँ। विशेषकर मेरी जिम्मेदारियों के क्षेत्र में क्योंकि ये काफी सीमित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मेरे दर्जे का क्रिकेटर इन दी गई जिम्मेदारियों से खुश नहीं हो सकता। मियाँदाद का इस्तीफा पीसीबी अधिकारियों और पूर्व तथा मौजूदा खिलाड़ियों के साथ हुई आपातकालीन बैठक के 24 घंटे के भीतर आया है। इस बैठक के बाद मलिक को हटाकर यूनिस खान को पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया।हाल में श्रीलंका के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में मिली शिकस्त के बाद मलिक को कप्तानी से हटाया गया। मियाँदाद बीते समय में तीन बार पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में पीसीबी के महानिदेशक का पद संभाला था।