मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

मायूस हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी-मलिक

पाकिस्तान क्रिकेट शोएब मलिक
लाहौर। चैंपियंस ट्रॉफी को अगले वर्ष अक्टूबर के लिए स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी मायूस हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि क्रिकेटर के तौर पर हम बहुत मायूस हैं। टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने से हमारे देश में क्रिकेट को बहुत नुकसान पहुँचा है।

उन्होंने आईसीसी पर आरोप लगाया कि उसने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के दबाव में किया है। कोई भी खिलाड़ी नहीं चाहता कि वह फालतू बैठा रहे, लेकिन टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने की वजह से हमें लंबे अरसे तक अंतरराष्ट्रीय मैचों से महरूम रहना होगा।