Last Modified: किंगस्टन (जमैका) ,
रविवार, 3 जून 2007 (21:51 IST)
माइक प्रॉक्टर और जेफ क्रो मैच रैफरी होंगे
दक्षिण अफ्रीका के माइक प्रोक्टर और न्यूजीलैंड के जेफ क्रो को मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में मैच रैफरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सबाइना पार्क में मंगलवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में प्रोक्टर यह भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के ही रूडी कर्टजन और ऑस्ट्रेलिया साइमन टफेल इस मैच में मैदानी अंपायर होंगे। टीवी अंपायर ऑस्ट्रेलिया के डेरेल हार्पर जबकि पाकिस्तान के असद रउफ चौथे अंपायर होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मैच रैफरी की जिम्मेदारी क्रो संभालेंगे, जबकि पाकिस्तान के अलीम दर और वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर मैदानी अंपायर होंगे।
न्यूजीलैंड के बिली बाउडन को टीवी अंपायर बनाया गया है जबकि इंग्लैंड के मार्क बेन्सन चौथे अंपायर होंगे। बारबडोस में 28 अप्रैल को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी।