• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मलिक टीम में बने रहेंगे-यूनुस

पाकिस्तान
पाकिस्तान के नवनियुक्त कप्तान यूनुस खान ने टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा है कि उन्हें टीम में बरकरार रखा जाएगा।

यूनुस ने कहा कि मलिक टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी होने के साथ इसके नियमित सदस्य भी हैं। वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं। हमने बुधवार को टेलीफोन पर बात की और हम दोनों के संबंध पूरी तरह से सामान्य हैं।

यूनुस ने कहा है कि उन्हें टीम को आगे बढ़ाने के लिए टीम के सभी सदस्यों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। वे चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के साथ ही उसे बरकरार रखें।

उन्होंने कहा कि मैं टीम का नेतृत्व इमरान खान की तरह करना चाहता हूँ। हम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे। यह हमारे लिए एक चुनौती भी है।

उल्लेखनीय है कि यूनुस अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ ही पाकिस्तानी टीम के नेतृत्व की शुरुआत करेंगे।