Last Modified: कराची (भाषा) ,
सोमवार, 4 जून 2007 (04:43 IST)
मलिक को नए कोच से परहेज नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान शोएब मलिक का कहना है कि खिलाड़ी नए कोच के साथ काम करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें पूर्व कोच बॉब वूल्मर की कमी खलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ प्रस्तावित तीन मैचों की श्रृंखला के लिए लाहौर में एक सप्ताह के अभ्यास शिविर की शुरुआत पर मलिक ने कहा जाहिर है बॉब की कमी खलेगी। वह तीन साल से अधिक समय तक हमारे साथ जुड़े रहे, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा और पाकिस्तान बोर्ड द्वारा नियुक्त नए कोच के साथ काम करना होगा।
पाकिस्तान बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए विज्ञापन दिया था, जिसके लिए आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 मई है। मलिक ने कहा कि खिलाड़ी कोच के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा हम बेसबॉल कोच के साथ काम करने के प्रति उत्साहित हैं जिसे बोर्ड क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिए नियुक्त करने की योजना बना रहा मलिक ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शिविर में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है, क्योंकि वह उनके साथ सहयोग नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा नहीं मुझे नहीं लगता कि यह मामला है। यूनिस की पूर्व प्रतिबद्घताएँ हैं और यही कारण है कि वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले रहे, जबकि शोएब अब भी घुटने की चोट से नहीं उबर पाए।
चयनकर्ताओं ने शिविर के लिए 39 संभावितों का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ भी शामिल है जो कोहनी में चोट के कारण विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सके थे। मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि आसिफ का चयन उनकी फिटनेस और मेडिकल पैनल द्वारा उन्हें श्रृंखला में खेलने की इजाजत देने पर निर्भर करता है।