गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने को तैयार पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग शानदार टेस्ट करियर मध्यक्रम होबार्ट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अपने शानदार टेस्ट करियर के अंतिम दौर में नंबर तीन के बजाय मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, बशर्ते नंबर तीन पर उनसे बेहतर बल्लेबाज उतरे।

पोंटिंग फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। गुरुवार से पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में शुरू होने वाला टेस्ट इस सीजन का अंतिम टेस्ट होगा। होबार्ट में पोंटिंग का रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने यहाँ 5 टेस्ट मैचों में 27 की औसत से 216 रन बनाए हैं।

पर्थ में वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमर रोच की गेंद पर पोंटिंग की कोहनी में चोट लगी थी। इसके बाद से चर्चा होने लगी थी कि पोंटिंग के बजाय किसी नए चेहरे को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। पोंटिंग ने कहा कि अगर मुझे महसूस होगा कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं हूँ तो मैं खुशी से यह क्रम छोड़ दूँगा।

पोंटिंग ने कहा कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए अगर मुझसे बेहतर कोई बल्लेबाज आता है तो मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहूँगा। (वेबदुनिया न्यूज)