भारतीयों के असहयोग से पुलिस परेशान
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय क्रिकेटरों के असहयोग ने यहाँ पुलिस अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है।मुंबई के आतंकी हमलों के बाद गुरुवार से यहाँ शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। मगर पुलिस अधिकारियों की शिकायत है कि भारतीय खिलाड़ी उनके काम में सहयोग नहीं कर रहे।एक अधिकारी ने कहा कि विदेशियों को अपनी और अपने सामान की जाँच कराने में कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन हमारे खिलाड़ियों की नुक्ताचीनी ने हमें परेशानी में डाल दिया है। जहीर खान और युवराज सिंह बुधवार को अचानक ही बिना सुरक्षा लिए ताज कोरोमंडल होटल से लापता हो गए थे। अधिकारी ने कहा कि जब तक वे नहीं लौटे हमारी साँस अटकी रही। हमें यह भी पता नहीं था कि वे आखिर गए कहाँ थे। एक अधिकारी ने कहा कि जहीर अपने एक दोस्त की तलाशी लिए जाने से खफा हो गए। उनके मेहमान ने काफी हंगामा मचाया। जहीर ने भी हमारे लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। चेन्नई के पुलिस आयुक्त के राधाकृष्णन ने खिलाड़ियों के इस बर्ताव के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने क्रिकेटरों को सिर पर चढ़ा रखा है।राधाकृष्णन ने कहा मीडिया ने इन सब को सिर पर चढ़ा रखा है। हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते। लिहाजा हम टीम प्रबंधन की मदद से चुपचाप अपना काम कर रहे हैं।