भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड से
लगातार दो जीत से उत्साहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कल यहाँ महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अजेय न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त के बाद भारत ने वापसी करते हुए पाकिस्तान और श्रीलंका को लगातार मैचों में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की और कप्तान झूलन गोस्वामी को उम्मीद है कि उनकी लड़कियाँ इस लय को कायम रखेंगी। पूनम राउत और अंजुम चोपड़ा की सलामी जोड़ी अब तक भारत को तूफानी शुरुआत दिलाने में विफल रही हैं। अंजुम ने हालांकि कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन राउत इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जूझती दिखी और केवल चार रन बना सकी।बाएँ हाथ की इस बल्लेबाज का हालाँकि पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंद में 30 रन की पारी खेलने के बाद मनोबल बढ़ा होगा। मध्यक्रम की बल्लेबाज भी हालाँकि दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही हैं। यहाँ तक कि श्रीलंका के खिलाफ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारतीय मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिफर गया था लेकिन मिताली राज ने 22 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर भारत को अंतिम चार में पहुँचाया।गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रूमेली धर और प्रियंका राय की स्पिन जोड़ी ने भारत के लिए अहम समय पर विकेट चटकाए हैं। दोनों ने टूर्नामेंट में अब तक पाँच-पाँच विकेट चटकाए हैं।हालाँकि कप्तान झूलन की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि दाएँ हाथ की यह तेज गेंदबाज विरोधी टीमों पर छाप छोड़ने में विफल रही है और अब तक एक भी विकेट नहीं चटका सकी हैं। इसके विपरीत न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने सभी लीग मैच जीते हैं।कीवी बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं और सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स अपनी जोड़ीदार लूसी डूलन के साथ मिलकर विरोधी गेंदबाजों का सिरदर्द बनी हुई हैं। झूलन ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए अब तक टूर्नामेंट में चार विकेट चटकाए हैं।