भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार
श्रीलंका के हाथों बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पराजित होकर खिताब गँवाने वाली भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम रहेगी।श्रीलंकाई टीम ने भारत से त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने के बाद एक पायदान की बढ़त हासिल करते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया।भारत ने इस रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन श्रृंखला शुरू होने के बाद से उसने दो रेटिंग अंक गँवाए हैं। इससे अब वह पहले स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया से नौ रेटिंग अंक दूर हो गया है।श्रीलंका ने पाकिस्तान को मामूली अंक के अंतर से पीछे छोड़ दिया, लेकिन पाकिस्तानी टीम के पास 22 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही श्रृंखला के दौरान वापसी करने का सुनहरा मौका है।उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के सारे मैच हार भी जाती है तो उसका विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान बरकरार रहेगा।भारत को अब 21 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में खेलना है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान से जीत दर्ज कर अंक तालिका और मजबूत बन सकती है। भारत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को त्रिकोणीय श्रृंखला समाप्त होने के बाद दस देशों की स्थिति इस प्रकार है।ऑस्ट्रेलिया130भारत 121दक्षिण अफ्रीका 119न्यूजीलैंड 112 इंग्लैंड 109 लंका 108 पाकिस्तान 108वेस्टइंडीज 76बांग्लादेश 54जिम्बाब्वे 26(
भाषा)