Last Modified: लंदन ,
शनिवार, 21 मई 2011 (18:10 IST)
भारत ताकत का जिम्मेदारी से उपयोग करे: वार्न
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर शेन वार्न ने कहा कि भारत को विश्व क्रिकेट में अपनी बढ़ती ताकत का सतर्कता से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी धनशक्ति के आगे छोटे देश न पिस जाएं।
वार्न ने ‘द डेली टेलीग्रॉफ’ में अपने कालम में लिखा है कि मेरा मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत जो कि विश्व क्रिकेट का केंद्र बन गया है, को अपनी ताकत का उपयोग जिम्मेदारी से करना चाहिए। हम नहीं चाहते कि छोटे देश अधिक धन की लालसा में पिस जाएं। आईपीएल में कल अपना अंतिम मैच खेलने वाले इस 41 वर्षीय दिग्गज ने बल्ले और गेंद के बीच अधिक संतुलित मुकाबले की वकालत की।
उन्होंने कहा कि मैदान पर मेरा मानना है कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलित मुकाबला होना चाहिए। नीरस टेस्ट मैच कोई नहीं चाहता है। हम सभी को कम क्रिकेट खेलने की जरूरत है और इससे मैदानकर्मियों को अच्छे जीवंत विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा जो सभी, जिसमें गेंदबाज भी शामिल हैं, के अनुकूल होंगे। अपने करियर के संदर्भ में वार्न ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी सचिन तेंडुलकर का जिक्र किया है जिन्होंने उन्हें सबसे अधिक प्रेरित किया और जिनको गेंदबाजी करना वह सबसे मुश्किल मानते थे।
उन्होंने कहा कि क्योंकि सचिन करोड़ों लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने कभी सीमा रेखा नहीं लांघी और कभी अंपायर के फैसले पर अंगुली उठाई। हम पिछले कुछ समय से अच्छे दोस्त हैं तथा आईपीएल में खेलने का मजा यह भी रहा कि मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। (भाषा)