गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

भारत और श्रीलंका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारत
भारत और श्रीलंका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के खिताबी मुकाबले में आज उतरने के साथ ही दो देशों के बीच सर्वाधिक वनडे खेलने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया।

भारत और श्रीलंका अब एक-दूसरे के खिलाफ 121 वनडे खेल चुके हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में दो देशों के बीच सर्वाधिक मैच खेलने का विश्व रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के नाम था, जिन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ 120 मैच खेले हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका आपस में 119 मैच खेल चुके हैं। भारत और पाकिस्तान ने आपस में 118 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी आपस में 118 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने आपस में 114 मैच खेले हैं।

श्रीलंका ऐसा देश है, जिसके खिलाफ भारत ने अब सर्वाधिक मैच खेल लिए हैं। भारत ने इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 118 मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने 81 मैच, इंग्लैंड के खिलाफ उसने 70 मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 मैच और जिम्बाब्वे के खिलाफ 49 मैच खेले हैं। (वार्ता)