बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (13:19 IST)

ब्रेट ली दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर

ब्रेट ली दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर -
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ‘एपेंडिसाइटिस’ के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ट्वेंटी20 और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि इस तेज गेंदबाज को केपटाउन में ऑपरेशन कराना है जिसके कारण वह छह से आठ हफ्तों तक क्रिकेट के संभी प्रारूपों से दूर रहेगा।

टीम के फीजियो एलेक्स कोंटूरिस ने एक बयान में कहा, ‘‘रविवार को केपटाउन आने के बाद ब्रेट ने पेट में दर्द की शिकायत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद और पूरी जांच के बाद उन्हें एपेंडिसाइटिस का पता चला है और केपटाउन में उनकी सर्जरी होगी।’’

कोंटूरिस ने कहा, ‘‘बेशक वह दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला और ट्वेंटी20 से बाहर हो गया है और उसके क्रिकेट में लौटने में छह से आठ हफ्तों का समय लगेगा।’’ ऑस्ट्रेलिया अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत गुरुवार को केपटाउन में ट्वेंटी-20 मैच के साथ करेगा। रविवार को दूसरा टी-20 मैच होगा। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 19 अक्टूबर से खेली जाएगी जिसके बाद केपटाउन और जोहानिसबर्ग में नवंबर में टेस्ट मैच होंगे। (भाषा)