गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बोर्ड ने आगरकर पर जुर्माना ठोका
Written By वार्ता
Last Modified: मैसूर , बुधवार, 13 जनवरी 2010 (09:03 IST)

बोर्ड ने आगरकर पर जुर्माना ठोका

बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई के दिग्गज तेज गेंदबाज अजित आगरकर पर यहाँ खेले जा रहे रणजी ट्राफी फाइनल के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण उनकी मैच फीस की 50 प्रतिशत राशि का जुर्माना किया है।

आगरकर मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके एक शाट पर गेंद कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार के हाथों से छिटककर दूर जा गिरी। सुनील जोशी ने गेंद को कलेक्ट करके विकेटकीपर को दी जिसने गेंद स्टंप पर मार दी। उस समय आगरकर क्रीज के बाहर थे लिहाजा अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

आगरकर ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताते हुए उनसे जिरह की और बाद में अनमने ढंग से मैदान से बाहर चले गए। मैच रेफरी एस रमेश ने एक बयान में कहा कि आगरकर ने लेवल..वन का उल्लंघन किया है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक ऐसे मामलों में खिलाड़ी पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया जाता है। (वार्ता)