शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बेल बने 'प्लेयर ऑफ द ईयर'

इयान बेल
FILE
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज इयान बेल को वर्ष 2013-14 के लिए इंग्लैंड का 'प्लेयर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में 5 मैचों की घरेलू एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में इयान ने 562 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

बेल का वह प्रदर्शन दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर था। उन्होंने नाटिंघम में दूसरे टेस्ट में 109 रन बनाए थे जिसकी बदौलत इंग्लैंड 14 रन से जीता था। उन्होंने लॉर्ड्स में भी शतक बनाया था।

हालांकि रिटर्न एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से जमकर बदला लिया और इंग्लैंड को 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में बेल एक भी शतक नहीं लगा सके थे।

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बेल ने अभी तक 98 मैचों में 45.41 के औसत से कुल 6,722 रन बनाए हैं जबकि 146 वनडे मैचों में उनके नाम 4,832 रन दर्ज हैं। (वार्ता)