शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बीसीसीआई में पद के उतावले नहीं हैं कपिल

कपिल देव
FILE
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में किसी पद को लेकर बहुत आतुर नहीं है और फिलहाल वह अपने कारोबार पर ही ध्यान देना चाहते हैं।

एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए कपिल ने संकेत दिया कि बोर्ड में किसी अहम पद की जिम्मेदारी उठाने में फिलहाल उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह अभी अपने कारोबार को और बढ़ाने में व्यस्त हैं और इसके चलते उनके पास बोर्ड में नई जिम्मेदारियों के लिए समय नहीं है।

उन्होंने बोर्ड और क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों को अहम पद और जिम्मेदारियां सौंपे जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा मैं काफी खुश हूं कि युवा चेहरों को बोर्ड में विभिन्न स्तरों पर अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इससे पता चलता है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। (वार्ता)