बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हर्शल गिब्स टीम का अनुशासन तोड़ने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे।गिब्स को बुधवार को जोहानसबर्ग में बांग्लादेश के खिलाफ प्रो 20 मैच से पहले अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया गया है। हालाँकि इस मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 10 गेंदों पर चार चौकों के साथ 18 रन बनाए।राष्ट्रीय कोच मिकी आर्थर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के आज यहाँ जारी बयान में कहा कि हर्शल का बर्ताव टीम के अनुशासन के खिलाफ और अस्वीकार्य है।गिब्स वैसे समय में तीन मैचों की इस श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे जब वह राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए दबाव में हैं। उन्हें इसके अलावा शराब की लत छुड़ाने के लिए कोर्स में भी हिस्सा लेना पड़ेगा।अनुशासन के मामले में गिब्स का रिकॉर्ड कोई अच्छा नहीं रहा है। उन्हें रिश्वत लेने, मरीजुआना पीने, नस्लभेदी टिप्पणी करने और देर रात तक नाइट क्लब में रुकने के मामलों में पहले भी दंडित किया जा चुका है।