• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाएँगे मेंडिस

बांग्लादेश
श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस बांग्लादेश में इसी माह शुरू होने वाली दो क्रिकेट टेस्टों की श्रृंखला में टखने की चोट की वजह से नहीं खेल सकेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट के द्वारा जारी बयान में बताया गया कि 23 साल के मेंडिस के टखने में एक घरेलू मैच के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें कम से कम तीन हफ्तों तक आराम करना होगा।

मेंडिस जुलाई-अगस्त में भारत के खिलाफ अपनी शुरुआती टेस्ट श्रृंखला में मैन ऑफ द सिरीज रहे थे। उन्होंने इस श्रृंखला के तीन मैचों में 18.38 रन के औसत से 26 विकेट लिए थे।

श्रीलंका ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए अपनी टीम में मेंडिस की जगह रंगना हेरात को शामिल किया है।