1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बांग्लादेश की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

बांग्लादेश
FILE
ओपनर इनामुल हक (120) के पहले शतक से बांग्लादेश ने ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को दूसरे एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज 160 रन से हराकर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 292 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद वेस्ट इंडीज को 31.1 ओवर में 132 रन पर लुढ़काकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सिरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश की रनों के लिहाज से पिछली सबसे बड़ी जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ 146 रन से थी।

145 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले एनामुल हक को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

बांग्लादेश ने हालांकि तमीम इकबाल (5) और नईम इस्लाम (6) के विकेट 21 रन के स्कोर तक गंवा दिए लेकिन एनामुल और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (79) के तीसरे विकेट के लिए 174 रन जोडकर बांग्लादेश को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया।

मुशफिकुर ने 87 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। मोमिनुल हक ने 31 रनों का योगदान दिया एनामुल शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में 265 के स्कोर पर आउट हुए।

वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने 49 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 26 अतिरिक्त रन भी लुटाए।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बडे लक्ष्य के सामने खासा निराश किया। केवल दो बल्लेबाजों डेरेन ब्रावो (28) और कीरोन पोलार्ड (25) ही बीस की संख्या पार कर सके। क्रिस गेल 15, मार्लोन सैम्युअल्स 16 और कप्तान डेरेन सैमी 12 रन बना सके।

बांग्लादेश की तरफ से सोहाग गाजी ने 21 रन पर तीन विकेट और अब्दुर रज्जाक ने 19 रन पर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश ने पहला वनडे सात विकेट से जीता था। तीसरा मैच 5 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। (वार्ता)