1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (19:01 IST)

फोर्ड के कोच बनने पर आपत्ति नहीं

ग्राहम फोर्ड
इंग्लिश काउंटी केंट ने कहा है कि यदि उसके निदेशक ग्राहम फोर्ड को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच बनाया जाता है तो उसे कोई आपत्ति नहीं होगी।

दक्षिण अफ्रीकी फोर्ड सट्टेबाजों की नजर में भी वर्तमान कोच पीटर मूर्स की जगह लेने के दावेदार हैं, जिनके कप्तान केविन पीटरसन के साथ मतभेद चल रहे हैं। केंट ने आज कहा कि यदि उन्हें इंग्लैंड का कोच बनाया जाता है तो वह इसकी राह में बाधा नहीं बनेगा।

केंट के मुख्य कार्यकारी पाल मिलमैन ने कहा कि ग्राहम को पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भी कई पदों के प्रस्ताव मिले थे। जब उन्हें भारत बुलाया गया तो हम काफी रोमांचित हुए।

उन्होंने कहा कि वह अब तक हमारे प्रति वफादार रहे लेकिन हम शुरू से यह कहते रहे हैं कि यदि ग्राहम या किसी भी अन्य कर्मचारी को करियर में अच्छे अवसर मिलते हैं तो हम उनकी राह में रोड़ा नहीं बनेंगे।