• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पोटिंग ने दी धोनी को चेतावनी

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया महेंद्रसिंह धोनी
महेंद्रसिंह धोनी की टीम के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को चेतावनीभरे लहजे में कहा है कि े ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भी आक्रामक रवैया अपनाकर दिखाएँ।

पोटिंग ने कहा कि भारतीयों ने हाल में संपन्न श्रृंखला में काफी आक्रामक खेल दिखाया और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा कर पाते हैं या नहीं।

'द ऐज' ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है उन्होंने श्रृंखला की शुरूआत में ही साफ कर दिया था कि वे आग का जवाब आग से देंगे, लेकिन हमें पता था कि वे सामान्यत: इस तरह का क्रिकेट नहीं खेलते।

उन्होंने कहा अगले कुछ महीनों में हमें उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेलना है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका क्रिकेट खेलने का आक्रामक रवैया कब तक बरकरार रहता है।

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। वह यहाँ एक त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेगा, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की होगी।

पोंटिंग के सुर में सुर मिलाते हुए लेग स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल ने कहा कि अधिक आक्रामकता से भारत को ही नुकसान हो सकता है। अगर आप खुद पर विश्वास रखते हैं और खुद को मना लेते हैं कि जिस तरह आप खेल रहे हैं, वह खेलने का सही तरीका है तो फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा खेल रहे हैं।

इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि अगर आप ऐसा बनने का प्रयास करते हैं, जो आप नहीं हैं तो यह खतरनाक हो सकता है, क्योंकि फिर आपको मैदान पर सिर्फ गेंदबाजी पर नहीं, बल्कि अन्य काफी सारी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना होता है। मैं सचिन तेंडुलकर को गेंदबाजी करते हुए बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करता, क्योंकि सचिन जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम है।

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उलझने वाले एस श्रीसंथ को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले में वे थोड़ा अधिक आक्रामक हैं। वे अन्य खिलाड़ियों से काफी अलग हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि आगामी श्रृंखला में उनकी टीम भारत के ऊपर दबदबा बनाने में कामयाब रहेगी।