पुणे का सम्मान नहीं बचा पाए युवराज
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों सात विकेट से मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस बार भी टीम का सम्मान नहीं बचा पाए।बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने कहा यह हार काफी निराशाजनक है क्योंकि जब आप टीम के सम्मान के लिए खेलने उतरे हैं तो आप काफी दबाव में होते हैं। हमारे लिए इस मैच में स्थिति हमारे पक्ष में नहीं रही और हमारे शॉट्स भी क्षेत्ररक्षकों के हाथों में चले गए। गुरुवार को पुणे ने अपने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर महज 118 रन ही बनाए। कोलकाता ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर यह मैच सात विकेट से जीत लिया।युवराज ने कहा मुझे लगा था कि इस पिच पर 135-140 का स्कोर बढिया होगा। हमने काफी जल्दी विकेट गंवाए और पहली पारी में पिच में काफी टर्न था लेकिन कोलकाता की जीत का श्रेय उनकी बढ़िया और योजनाबद्ध गेंदबाजी को जाता है। कप्तान ने कहा कि मैंने टीम में कई युवाओं को शुरुआती क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया ताकि उनमें दबाव में खेलने की क्षमता पैदा हो। उन्होंने कहा मैं खुश हूं कि मैंने बल्लेबाजों को मुझसे भी पहले शुरूआती क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया क्योंकि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए मुझमें दबाव झेलने की काफी क्षमता है। (वार्ता)