शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , रविवार, 16 मई 2010 (11:42 IST)

पीसीबी को इंजमाम की सलाह

इंजमामउलहक
पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के वेस्टइंडीज में ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब का बचाव करने में असफल रहने के बाद पीसीबी को सलाह दी है कि वह घबराए नहीं और फैसले लेने में परिपक्वता दिखाए।

इंजमाम को लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को शाहिद अफरीदी और उनके खिलाड़ियों को क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप से सामंजस्य बैठाने में और समय देना चाहिए तथा राष्ट्रीय टीम के कप्तान और कोच की नियुक्ति पर फैसला करने में परिपक्वता बरतते हुए उन्हें बरकरार रखना चाहिए।

उन्होंने कहा शाहिद अफरीदी इतने बड़े टूर्नामेंट में पहली बार टीम की अगुआई कर रहे थे और उन्हें चीजें सीखने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि वे अब भी चीजें सीख रहे हैं इसलिए मैं कहता हूँ कि हमें कप्तान और कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखना चाहिए। (भाषा)