शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (19:20 IST)

पीसीबी की रियाज और शाफिक को फटकार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के दो सदस्यों तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज असद शाफिक को वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का उपयोग करने पर फटकार लगाई है।

पीसीबी अधिकारी ने पुष्टि की कि वेस्टइंडीज में टीम प्रबंधन ने ट्विटर का उपयोग करने पर दो खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। अधिकारी के अनुसार रियाज और शाफिक ने ट्वीट करके अपने केंद्रीय अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया।

पीसीबी सूत्रों ने कहा ‍कि वहाब ने पाकिस्तानी टीम की बस की कुछ तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है। पीसीबी ने खिलाड़ियों पर किसी दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

सूत्रों ने कहा कि यह उनका पहला अपराध था, इसलिए उन्हें फटकार लगाकर छोड़ दिया गया लेकिन यदि वे फिर से ऐसा करते हैं तो उन पर भारी जुर्माना और यहां तक कि कुछ मैचों से निलंबित भी किया जा सकता है।