पीटरसन होंगे आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी!
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे महँगे खिलाड़ी हो सकते हैं। छह फरवरी को होने वाली नीलामी में आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजी की नजर पीटरसन पर होगी और वे उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत देने से भी गुरेज नहीं करेंगी। पीटरसन को टीम में लेने ही होड़ में हो सकता है कि पीटरसन आईपीएल के अब तक के सबसे महँगे खिलाड़ी बन जाएँ। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी फिलहाल आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं। धोनी को पिछले साल इंडिया सीमेंट के स्वामित्व वाली चेन्नई सुपर किंग टीम ने 6 करोड़ रुपए में अनुबंधित किया था।चर्चा यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी ऊँची कीमतों में आईपीएल से जुड़ेंगे, लेकिन पीटरसन इन पर भारी साबित होंगे।बताया जाता है कि बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या पीटरसन को अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी रखते हैं, वहीं खबर यह भी है कि मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट भी पीटरसन को अनुबंधित करने में पूरा जोर लगा देगा। जब दो धनाढ्य समूह पीटरसन को अपनी टीम में लेना चाहते हैं तो जाहिर है उनकी कीमत ऊँची ही रहेगी।