• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पीटरसन ब्रेडमैन के विशिष्ट क्लब में

पीटरसन ब्रेडमैन के विशिष्ट क्लब में -
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केवीन पीटरसन कॅरियर का पहला दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज एलजी आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में 900 अंकों से ज्यादा हासिल करने वाले अब तक के 21वें खिलाड़ी बन गए, जिनमें डॉन ब्रेडमैन भी शामिल हैं।

अभी तक 2486 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और पीटरसन की इस उपलब्धि से अभी तक के शीर्ष एक प्रतिशत खिलाड़ियों में शामिल हो गए। इसी के साथ पीटरसन पहले 25 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में ब्रेडमैन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

पीटरसन ने 54.40 के औसत से 2448 रन बनाए। इसमें 45 पारियों में 8 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं ब्रेडमैन ने पहले 25 मैचों में 91.25 की औसत से 3194 रन बनाए, जिनमें 13 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं।