पीटरसन 'बिगड़ैल बच्चा' है:बायकॉट
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्यौफ्री बायकॉट ने केविन पीटरसन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में 'बिगड़ैल बच्चे' की तरह व्यवहार किया और स्वीप शॉट से अपना विकेट गँवाकर टीम को संकट में डाला।पीटरसन पहली पारी में जब 69 रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने नाथन हैरिट्ज की गेंद पर साइमन कैटिच को आसान कैच थमाया, जिससे बायकॉट भी गुस्सा गए।बायकॉट ने 'डेली टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा है कि पीटरसन बिगड़े हुए बच्चे की तरह है जो परिवार में सबका चहेता होता है और कुछ भी कर सकता है क्योंकि वह 'गोल्डन ब्वॉय' होता है। उन्होंने कहा जब तक कोई उसे अनुशासित करने का बीड़ा नहीं उठाता तब तक वह इस तरह की बेवकूफाना गलतियां दोहराता रहेगा। बायकॉट ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और कोच एंडी फ्लावर को इस बल्लेबाज के पास बैठकर उन्हें सीधे शब्दों में इन गलतियों के बारे में बताना चाहिए।अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पीटरसन से यह कह पाए कि यह सही नहीं है। एंड्रयू स्ट्रास और एंडी फ्लावर दोनों शांतिप्रिय व्यक्ति हैं और मुझे नहीं लगता कि वे इतना साहस बटोर पाएँगे।