स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन वार्नर पार्क पिच पर वेस्टइंडीज के 184 रन पर आठ विकेट चटका दिए।
कामचलाऊ ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान और ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने दो दो विकेट हासिल किए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 184 रन पर आठ विकेट गंवा दिए।
पाकिस्तानी टीम लंच से ठीक पहले आउट हो गई और उसने तनवीर अहमद के करियर के पहले टेस्ट अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 272 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है। पहले मैच में उसे 40 रन की शिकस्त मिली थी।
वेस्टइंडीज के मालरेन सैमुअल्स ने 57 रन का शीर्ष स्कोर, डेरेन सैमी ने 24 और रामनरेश सरवन ने 20 रन जोड़े । लेकिन अन्य बल्लेबाज पाकिस्तान की बेहतर स्पिन के आगे क्रीज पर नहीं टिक सके।
टीम ने पहला विकेट लेंडिल सिमंस के रूप में गंवा दिया, इस समय टीम ने एक रन भी नहीं बनाया था। इसके बाद स्पिनरों की फिरकी से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने 158 रन के स्कोर पर आठवां विकेट खोया।
इससे पहले तनवीर ने सईद अजमल (नाबाद 23) के साथ अंतिम विकेट के लिए 78 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की टीम को लगभग दो घंटे तक विकेट से महरूम रखा। तनवीर ने 96 गेंद की अपनी पारी में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए।
उन्होंने रवि रामपाल की गेंद पर चार रन के साथ 93 गेंद में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह लंच से ठीक पहले लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से रामपाल और बीशू ने तीन तीन विकेट चटकाए जबकि कप्तान डेरेन सैमी ने दो खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। (भाषा)