पाकिस्तान में हर मैच से पहले डोप टेस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खेल को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में डोप परीक्षण अनिवार्य कर दिया है।लाहौर में राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप पाकिस्तान की पहली घरेलू प्रतियोगिता होगी जिसमें खिलाड़ियों के रैंडम डोप परीक्षण किए जाएंगे। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टी-20 प्रतियोगिता में 14 क्षेत्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी क्रिकेटरों का रैंडम डोप परीक्षण किया जाएगा।पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ के भारत में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान डोप परीक्षण में पॉजीटिव पाए जाने के 6 साल बाद पीसीबी ने घरेलू क्रिकेट में डोप परीक्षण करवाने का फैसला किया है।पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग विवाद में तीन खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के फंसने के बाद घरेलू क्रिकेट में भ्रष्टाचार निरोधक उपाय लागू किए थे। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि डोप परीक्षण विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी के नियमों के अनुसार किए जाएंगे। (भाषा)