पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को न्योता भेजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज को नवंबर में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आमंत्रित किया है। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी स्पर्धा स्थगित होने के कारण रिक्त हुए समय की पूर्ति के लिए यह कदम उठाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में एक दिवसीय श्रृंखला खेलने की पहल की थी, लेकिन वह उसमें नाकाम रहा था। इसके बाद पीसीबी ने श्रीलंका में एक श्रृंखला की योजना बनाई, लेकिन ब्राडकॉस्टर द्वारा दिखाई गई अरुचि की वजह से यह योजना कारगर नहीं हो पाई। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि वर्तमान के व्यस्त समय में अचानक किसी टूर्नामेंट की योजना बनाना मुमकिन नहीं है। हमनें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को आमंत्रण भेजा है और हमें उनके जवाब का इंतजार है। चैंपियंस ट्रॉफी के खिलाफ नहीं है बीसीसीआई : नगमी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले वर्ष अक्टूबर में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तिथि का विरोध करने का अधिकार है, क्योंकि उसकी कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएँ हैं। बीसीसीआई ने किसी भी चीज को ना नहीं कहा था। हालाँकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पीसीबी को अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सभी बोर्डों ने दुबई में आयोजित बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए अगले वर्ष सितंबर-अक्टूबर ही बिलकुल उपयुक्त समय है।