• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

पाकिस्तान का 4-1 से वनडे सिरीज पर कब्जा

पाकिस्तान का 4-1 से वनडे सिरीज पर कब्जा -
सौहेल तनवीर (34 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद 'मैन ऑफ द मैच' उमर अकमल के नाबाद 61 और कप्तान मिस्बाह उल हक के धमाकेदार 66 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांचवें वनडे मैच में तीन विकेट से हराकर 5 मैचों की सिरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। शाहिद अफरीदी को पूरी सिरीज में शानदार प्रदर्शन करने का पुरस्कार 'मैन ऑफ द सिरीज' के रुप में प्राप्त हुआ।

श्रीलंका ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 218 रन ही बनाए थे। पाकिस्तान ने 44.5 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन बना डाले।

अकमल और मिस्बाह के अलावा यूनुस खान ने 34 और असाद शफीक ने 26 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से अजंता मेंहिस ने 36 रन देकर 3 और फर्नान्डो ने 47 रन देकर 2 विकेट लिए।

इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौहेल तनवीर के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। श्रीलंका की तरफ से कुमार संगकारा (78) और एंजलो मैथ्यूज (61) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल सका। संगकारा ने 100 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और मैथ्यूज ने 101 गेंदों में दो चौके तथा दो छक्के लगाए।

संगकारा और मैथ्यूज ने श्रीलंका को चार विकेट पर 46 रन की नाजुक स्थिति से उबारते हुए पांचवे विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोहम्मद हफीज ने संगकारा को आउट कर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा।

तनवीर ने ओपनर उपुल तरंगा (3) और दिनेश चांडीमल (7) को आउट कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा। उन्होंने फिर निचले क्रम में तिबारा परेश (25) और लसित मलिंगा (4) के विकेट झटके।

पाकिस्तान की तरफ तनवीर के अलावा उमर गुल, जुनैद खान, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और हफीज ने एक-एक विकेट लिया। (वेबददुनिया/वार्ता)