पवार के छह विकेट से पश्चिम मजबूत
राजेश पवार के छह विकेट की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने चार दिवसीय दुलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन आज पूर्व क्षेत्र को 171 रन पर समेटने के बाद जवाब में दो विकेट पर 102 रन बना लिए।मुंबई में जन्में वडोदरा के स्पिनर पवार ने लंच के बाद पूर्व की पारी की धज्जियाँ उड़ा दी। दूसरे सत्र में पूरी टीम 61.3 ओवर में ही सिमट गई। पवार ने सौरभ तिवारी (24) और रिधिमान साहा (0) के विकेट लगातार दो गेंदों पर लिए। उन्होंने बाद में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले रश्मिरंजन परीदा को आउट किया। परीदा ने 220 मिनट क्रीज पर टिककर 63 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल हैं। आनंद कत्ती, रानादेब बोस और अशोक डिंडा भी पवार का शिकार हुए। वहीं सिद्धार्थ त्रिवेदी ने बसंत मोहंती को पैवेलियन भेजा। पवार ने 7.3 ओवर में 22 रन देकर छह विकेट लिए। पूर्व का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 136 रन था। परीदा और तिवारी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। चाय के बाद पश्चिम की टीम ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान वसीम जाफर (0) और अजिंक्य रहाणे (23) के विकेट गँवाए। गुजरात के भाविक ठक्कर (42) और सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा (34) खेल रहे हैं। दोनों ने 70 रन की साझेदारी कर ली है। पूर्व की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान शिवसुंदर दास पाँचवें ही ओवर में धवल कुलकर्णी का शिकार हो गए। उस समय स्कोर बोर्ड पर पाँच रन ही टंगे थे। इसी स्कोर पर त्रिवेदी ने दिव्येन्दु चक्रवर्ती को पैवेलियन भेजा। मनोज तिवारी ने अभिषेक नायर की गेंद पर हवा में शॉट खेला, जिसे मिड ऑन पर त्रिवेदी ने लपक लिया।