• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

परिस्थितियों की माँग है रक्षात्मक रवैया

क्रिकेट
आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रक्षात्मक होकर खेलना कईयों को नागवार गुजर रहा हो, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों के अनुसार चल रही है।

अब तक श्रृंखला में शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हसी कुछ पूर्व खिलाड़ियों की इस बात से सहमत नहीं हैं कि उनकी टीम अत्यधिक रक्षात्मक रवैया अपना रही है। हसी ने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता। यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

बेंगलुरु में हमने जीत पर जोर दिया। मोहाली में स्थिति बदल गई, क्योंकि हम बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे, जबकि दिल्ली में भी हमारे सामने बड़ा स्कोर था। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि परिस्थितियाँ अनुकूल रही तो हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे।

इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि उनके खिलाफ मोहाली में अमित मिश्रा के सामने नहीं चल पाए, लेकिन अब वह इस लेग स्पिनर को समझ गए हैं। मिश्रा ने मोहाली में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही सात विकेट लिए थे।

हसी ने कहा कि जब आप किसी गेंदबाज का पहली बार सामना करते हो तो काफी मुश्किल होता है, लेकिन मोहाली और दिल्ली में उसका सामना करने के बाद हम उसे समझने लगे हैं।