न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स खेल मनोविज्ञानियों से अपना इलाज कराने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 नवंबर से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में खेल सकते हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सूत्रों ने आज यहाँ कहा कि हम साइमंड्स की जल्दी से जल्दी टीम में वापसी चाहते हैं। साइमंड्स को टीम की बैठक में भाग नहीं लेने के कारण भारत दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हटा दिया गया था। वह बाग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के दौरान इस बैठक में भाग लेने के बजाय मछली मारने चले गए थे।इसके बाद खेल मनोविज्ञानी फिल जांसी और अन्य विशेषज्ञों ने साइमंड्स का उपचार किया। उनकी गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौरे में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।