धोनी ने नहीं दिया अमिताभ के एसएमएस का जवाब
आप क्या ख्वाब में भी सोच सकते हैं कि कोई शख्स बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को दु:ख दे सकता है? सदी का यह महानायक कहीं भी जाता है तो उसके चहेतों का हुजूम पीछे लग जाता है। उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ का ऐसा जलवा है कि मिट्टी को भी हाथ लगा दें तो वो सोना बन जाती है। चाहे फिल्में हों या विज्ञापन की दुनिया, अमिताभ की मांग बराबर बनी हुई है।अमिताभ की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी भी लोकप्रियता के चरम पर हैं। यह बात अलग है कि धोनी को अमिताभ के मुकाबले हर दिल अजीज बनने बरसों बरस लग जाएंगे। यह बात भी सोलह आने सही है कि सिल्वर स्क्रिन से लेकर टीवी की छोटी सी स्क्रिन पर अमिताभ की कोई जोड़ नहीं है। अमिताभ और धोनी में क्या कुछ ऐसा हुआ कि बिग बी को इसके लिए ब्लॉग का सहारा लेना पड़ा?हकीकत तो यह है कि धोनी ने अमिताभ का दिल दुखाया है। अमिताभ का यह दर्द ब्लॉग पर बयां हुआ हुआ है। अमिताभ ने लिखा 'मैंने एक एसएमएस धोनी को किया था, लेकिन इस एसएएएस का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया...। यह पहला मौका नहीं था, जब धोनी ने मेरे एसएमएस का जवाब नहीं दिया। 2009 में भी मैंने उन्हें एसएमएस किया था...लगता है मैं धोनी को पसंद नहीं...जब उनकी तरफ से जवाब नहीं आया तो मुझे दु:ख पहुंचा...मेरी नाराजगी जायज है ना...।धोनी साहब आप क्रिकेट के शिखर पर पहुंचकर इतने तो बड़े नहीं हो गए कि बिगबी के दो-दो एसएमएस का जवाब न दे सकें। आपकी व्यस्तता इतनी भी नहीं है कि आपको समय नहीं मिलता हो। क्या मैदान और मैदान के बाहर आपकी कूल छवि गुम खो गई है? यदि आप लाखों क्रिकेटरों के मन में बसे हो तो अमिताभ करोड़ों लोगों के दिल में रहते हैं। यह मत भूलिए कि आसमान ने दमकने वाले हर सितारे को एक ना एक दिन जमीन की तरफ ही आना होता है। (वेबदुनिया न्यूज)