• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मई 2014 (17:23 IST)

धर्मसेना होंगे IPL फाइनल में अंपायर

कुमार धर्मसेना
FILE
नई दिल्ली। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के ब्रुस ओक्सेनफॉर्ड एक जून को बेंगलुरु में खेले जाने वाले आईपीएल के फाइनल में अंपायरिंग करेंगे, जबकि रोशन महानामा मैच रैफरी की भूमिका में होंगे।

बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में ओक्सेनफॉर्ड, विनीत कुलकर्णी के साथ मैदान पर अंपायर होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के राड टकर थर्ड अंपायर की भूमिका में होंगे। इस मैच में एंडी पिक्रोफट मैच रैफरी होंगे।

धर्मसेना और राड टकर शुक्रवार को मुंबई में दूसरे क्वालीफायर मैच के अंपायर होंगे। यह मुकाबला क्वालीफायर वन की पराजित होने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा।

इंग्लैंड के नाइजेल लांग और भारत के एस रवि कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पहले क्वालीफायर में अंपायर की भूमिका में हैं जबकि सी शमसुद्दीन टीवी अंपायर और रोशन महानामा मैच रैफरी हैं। (वार्ता)