धन का इस्तेमाल घरेलू क्रिकेट पर सीए
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के प्रसारण अधिकार की बिक्री से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए करने का इच्छुक है। सीए के मीडिया प्रभारी पीटर यंग ने कहा कि बोर्ड को इस प्रसारण अधिकार की बिक्री से मिलने वाले धन का अधिकांश हिस्सा राज्य क्रिकेट संघों को दिया जाएगा। इतना तो तय है कि हमें मिलने वाली राशि का अधिकांश हिस्सा राज्य और घरेलू स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाएगा। घरेलू टवंटी-20 टूर्नामेंटों की विजेता और उपविजेता टीमों के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस लीग टूर्नामेंट का प्रसारण अधिकार 10 वर्षों के लिए ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप को दिया गया है। इस करार से संबंधित क्रिकेट बोर्डों को 90 करोड़ डॉलर की भारी भरकम राशि मिलेगी।चैंपियंस लीग की आधारशिला रखने वाले सीए, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच यह धन वितरित होगा। एक अनुमान के मुताबिक बीसीसीआई को इसका 50 फीसदी हिस्सा मिलेगा जबकि सीए और सीएसए के बीच बाकी हिस्सा आधा-आधा बँट जाएगा।पहला चैंपियंस लीग टूर्नामेंट इस साल दिसंबर में आठ टीमों के बीच खेला जाएगा, लेकिन अगले साल इसमें हिस्सेदारी करने वाली टीमों की सख्या बढ़ाकर 12 कर दी जाएगी।