मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बैंगलुरु , शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (16:00 IST)

द्रविड़ को मिथुन में नजर आया भविष्य का स्टार

द्रविड़ को मिथुन में नजर आया भविष्य का स्टार अभिमन्यु मिथुन
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ अभ्यास मैच में महज दस मिनट के भीतर अभिमन्यु मिथुन के मुरीद हो गए और कर्नाटक रणजी टीम में में उन्हें जगह देने के साथ यह भविष्यवाणी भी की कि भारतीय क्रिकेट में यह आने वाले समय का स्टार होगा।

उत्तरप्रदेश के खिलाफ मेरठ में खेले गए मैच के जरिये रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले मिथुन ने उस मैच में हैट्रिक समेत 11 विकेट लिए थे।

द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। उनमें एक दिलचस्प तेज गेंदबाज बनने की सारी खूबियाँ हैं।

उन्होंने कहा कि वे सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनमें विविधता भी है। यदि वे इसी तरह सीखते रहें तो उनका भविष्य बहुत उज्जवल है।

द्रविड़ ने हालाँकि मिथुन की तुलना भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के साथ करने से इंकार करते हुए कहा कि यह उनका पहला ही सत्र है। उनकी श्रीनाथ के साथ तुलना सही नहीं है। उनके पास तेजी है, लेकिन यह उनके करियर का शुरुआती दौर है और उन्हें अभी बहुत आगे जाना है। (भाषा)