द्रविड़ के शतक से भारत मजबूत
राहुल द्रविड़ की बेशकीमती शतकीय पारी से वेस्टइंडीज के सामने मुश्किल लक्ष्य रखने वाले भारत ने यहां मेहमान टीम को तीन झटके देकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर पकड़ बनाये रखी।द्रविड़ ने सबीना पार्क की टूटती पिच पर कैरेबियाई गेंदबाजों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 32वां टेस्ट शतक जड़कर पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव वा की बराबरी की। उन्होंने 112 रन बनाए जिससे भारत ने दूसरी पारी में 252 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 326 रन का लक्ष्य रखा।वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 131 रन बनाये हैं और उसे जीत के लिए अब भी 195 रन की दरकार है। उसका दारोमदार अब भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवनारायण चंद्रपाल (नाबाद 24) और युवा डेरेन ब्रावो (नाबाद 30) पर टिका है। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 41 रन देकर दो और प्रवीण कुमार ने 27 रन देकर एक विकेट लिया है।तीसरे दिन के खेल का आकर्षण द्रविड़ की पारी रही। उन्होंने धर्य, संकल्प, कौशल और कलात्मकता का बेहतरीन नमूना पेश किया तथा दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। द्रविड़ को इस बीच अमित मिश्रा (28) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला जिनके साथ उन्होंने नौवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। द्रविड़ ने अपनी पारी में 274 गेंद खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया।वेस्टइंडीज ने मुश्किल लक्ष्य के सामने आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की। उसकी सलामी जोड़ी विशेषकर एड्रियन बराथ (38) ने शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश की तथा ईशांत के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया।बराथ को इस बीच विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी ने जीवनदान भी दिया लेकिन वह द्रविड़ की तरह इसका फायदा नहीं उठा पाए। प्रवीण की बाहर जाती आउटस्विंगर को खेलकर बराथ ने तीसरी स्लिप में सुरेश रैना को कैच दिया जिससे लेंडल सिमन्स (27) के साथ उनकी पहले विकेट की 62 रन की साझेदारी टूटी।ईशांत के अगले ओवर में रामनरेश सरवन गैरजिम्मेदाराना शॉट लगाकर पैवेलियन लौटे। विराट कोहली ने गली में फुटबॉल के गोलकीपर की तरह उछलकर उनका बेहतरीन कैच लिया।ईशांत को जल्द ही दूसरी सफलता भी मिल गई। उनकी बेहतरीन लेंथ से की गई गेंद सिमन्स को चकमा देकर ऑफ स्टंप हिला गई, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया। इस बीच प्रवीण को पिच पर दौड़ने के लिए अंपायर इयान गाउल्ड ने चेतावनी दी। पहली पारी में इस तेज गेंदबाज को इसी वजह से गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था।चंद्रपाल और ब्रावो ने हालांकि धैर्य से पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने तीसरे दिन आखिर के लगभग 18 ओवर में वेस्टइंडीज को कोई झटका नहीं लगने दिया और इस बीच 51 रन जोड़े।इससे पहले भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में कोहली (15), रैना (27) और धोनी (16) जबकि लंच के बाद हरभजन (5), प्रवीण (0), मिश्रा और द्रविड़ के विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान डेरेन सैमी और देबेंद्र बिशू ने चार-चार विकेट लिए।अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने दिन के चौथे ओवर में ही फिदेल एडवर्डस की लेग साइड की तरफ उठती गेंद को छेड़ दिया और विकेट के पीछे कैच की अपील पर अंपायर डेरल हार्पर की अंगुली उठ गई। कोहली फैसले से खुश नहीं थे लेकिन श्रृंखला में डीआरएस नहीं होने के कारण उनके पास कोई विकल्प नहीं था। (भाषा)