1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

दिलशान ने दिलाई श्रीलंका को रिकॉर्ड जीत

दिलशान
तिलकरत्ने दिलशान के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को रिकॉर्ड 465 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली।

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर से पाँचवीं सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा श्रीलंका की 182 टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि बांग्लादेश को 2000 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद सबसे बुरी हार है।

दिलशान ने 143 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 624 रन का मुमकिन लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेशी टीम 158 रन पर आउट हो गई।

दिलशान ने बाद में अनियमित स्पिन गेंदबाजी से 10 रन देकर चार विकेट भीलिए । उन्हें मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज चुना गया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज साकिब अल हसन (46) और विकेटकीपर मुशफिकर रहीम (43) ने बांग्लादेश केलिए उपयोगी पारियां खेली लेकिन उनकी टीम 49.2 ओवर में ही आउट हो गई।

गैर पारंपरिक स्पिनर अजंता मेंडिस ने दिलशान का बखूबी साथ निभाते हुए 57 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में सात विकेट लिए।

पहले ही स्पैल में मेंडिस ने तीन विकेट लेते हुए सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस (5), जुनैद सिद्दीकी (4) और मोहम्मद अशरफुल (7) को पैवेलियन भेजा।

सुबह श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी लंच के स्कोर छह विकेट पर 447 रन पर घोषित कर दी। दिलशान ने 175 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। पहली पारी में उन्होंने 162 रन बनाए थे।

बांग्लादेशी टीम अब तक 59 में से 52 टेस्ट हार चुकी है जबकि छह टेस्ट ड्रॉ रहे। उसे एकमात्र जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली है।