Last Modified: लंदन ,
शनिवार, 21 मई 2011 (15:09 IST)
दागी तिकड़ी की सुनवाई अक्टूबर में
सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान की दागी तिकड़ी को लंदन में चार अक्टूबर को सुनवाई का सामना करना है। पाकिस्तान के इन तीनों क्रिटरों पर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा है।
न्यायामूर्ति जॉन सांडर्स ने शुक्रवार को यहां सुनवाई की अगली तारीख तय की। सुनवाई के दौरान अभियोग पक्ष के वकील ने खुलासा किया कि वह आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट से सबूत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
इन तीनों पर आरोप है कि ये पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जानबूझकर नोबॉल फेंकने के मामले में शामिल थे। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने इसके बाद इन पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाया।
बट, आसिफ और आमिर के अलावा उनके एजेंट मजहर मजीद पर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचने और अवैध पैसा लेने के आरोप लगे हैं। ये चारों ही हालांकि साउथवर्क क्राउन कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। (भाषा)