पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच की टीम में न रखने के फैसले को गलत करार देते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला में यह बल्लेबाज दबाव में रहेगा।
जडेजा ने एक समारोह में कहा कि यह सही नहीं है। उसे अपने अंतिम मैच से बाहर कर दिया है, जिसका कोई मतलब नहीं दिखता है।
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य में टीम में रखना चाहता है, तो उन्हें बाहर करने का कोई तुक नहीं था। जडेजा ने कहा कि इस मैच से द्रविड़ अपनी फॉर्म में लौट सकते थे। यदि आप अब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ उतारते है तो उन पर दबाव रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि यह ठीक-ठाक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि आखिर वह क्यों सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे लगता है कि हम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला का सकारात्मक पहलू सचिन तेंडुलकर का अच्छी लय में दिखाना, सौरव गांगुली का फॉर्म में लौटना तथा मुरली कार्तिक और जहीर खान का प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।
जडेजा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें आईसीएल से प्रस्ताव मिला है, तो उन्होंने कहा कि यदि यह मुझे रोमांचित करता है तो मैं इसमें खेलूँगा।